बस्ती, जून 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती-बांसी मार्ग वाल्टरगंज थानांतर्गत पैड़ा चौराहे पर मुर्गियों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराने के बाद पलट गई। हादसे में पिकअप सवार चालक-खलासी समेत तीन लोग घायल हो गए। जबकि पिकअप में लदी मुर्गियां भी तितर-बितर हो गई। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि अमेठी जनपद से बांसी सिद्धार्थनगर के लिए मंगलवार की सुबह मुर्गियां लादकर एक पिकअप बस्ती-बांसी मार्ग पर जा रहा था। वाल्टरगंज थानांतर्गत पैड़ा चौराहे के पास पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से जा टकराया। हादसे में पिकअप चालक अरबाज, खलासी जावेद और रामकरन निवासीगण उरुवा, जगदीशपुर जिला अमेठी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से पिकअप को सीधा कराया। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।

ह...