बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- मुर्गियाचक स्कूल में योजनाओं की दी गयी जानकारी फोटो : अस्थावां 01 : अस्थावां प्रखंड के मुर्गियाचक स्कूल में रविवार को कार्यक्रम में शामिल महिलाएं। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के मुर्गियाचक स्कूल में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार वर्मा ने कहा कि जून माह से पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 11 सौ रुपए हो गयी है। इससे पेंशनधारियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। यह समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। जीविका की सामुदायिक प्रेरक (सीएम) डिम्पल कुमारी ने कहा कि इससे ग्रामीण महिलाएं, वृद्धजन एवं दिव्यांगों को काफी फायदा होगा। यह निर्णय समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने की दिश...