चाईबासा, अगस्त 4 -- नोवामुंडी,संवाददाता। सावन महीने के अंतिम सोमवार को मुर्गा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को नोवामुंडी स्टेशन में देखने को मिला।टाटा गुवा मेमू ट्रेन और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर हजारों की संख्या में जमशेदपुर, चाईबासा,हाता,सरायकेला,हाट गम्हरिया आदि विभिन्न स्थानों से नोवामुंडी स्टेशन पर उतरकर श्रद्धालु पैदल या चार पहिया वाहन के माध्यम से मुर्गा मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए।स्टेशन पर सवारी गाड़ी पहुंचते ही समूचे प्लेटफार्म गेरुवा वस्त्रधारी कांवरिये से पट गया था। अधिकतर लोग पैदल ही बोलबम के जयघोष नारे लगाते नोवामुंडी बाजार से होकर चल रहे थे।कांवरियों की स्वागत के लिए नोवामुंडी मुख्य सड़क चौक से मुर्गा मंदिर तक जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है।कांवरिये दल में बच्चे से लेकर बड़े व बूढ़े मे...