लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- लखीमपुर पोल्ट्री ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मुर्गा बिक्री पर लगी रोक हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अभियान चलाकर जिले में मुर्गा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिले में बीस लाख मुर्गा की बिक्री हर महीने तैयार करके होती है। अगर एक सप्ताह तक बिक्री नहीं हुई तो मुर्गा मर जाएंगे। बिक्री न होने से व्यवसाय में लगे लोग बेरोजगार हो गए हैं। इससे उनके परिवारों का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है। अध्यक्ष असलम अली ने बताया कि जिले में स्लाटर हाउस न होने से और परेशानी होती है। मुर्गा बिक्री पर प्रतिबंध हटवाने और स्लाटर हाउस बनवाने की मांग की है। उधर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ने बताया कि बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है। लाइसेंस लेकर बिक्री कर सकते हैं। ...