बलिया, अगस्त 18 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके में दिन-ब-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लूट और चोरी की कई वारदातें अब तक हो चुकी है। अधिकांश में पुलिस के हाथ खाली है। क्षेत्र में पशु और शराब तस्करी जोरों पर हो रही है। लोगों का कहना है कि रात में ही नहीं बल्कि गंवई रास्तों से दिन में भी दारु और पशु लदी गाड़ियां गुजर रही है जिनसे पुलिस की कमाई हो रही है। ताजा प्रकरण मुर्गा चोरी का प्रकाश में आया है। इलाके के नसीरपुर कलां निवासी आशीष सिंह ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि मेरा गांव में मुर्गा फार्म है जिसमें एक कम्पनी की ओर से कुछ माह पहले तीन हजार से अधिक चूजों को उपलब्ध कराया गया। तैयार मुर्गो को कम्पनी के लोग 15 अगस्त से लेकर जाने लगे। उनका कहना है कि रविवार को जब अंतिम खेप भेजा जा रहा था तो करीब 728 मुर्...