पिथौरागढ़, दिसम्बर 26 -- जीआईसी पीपलकोट में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोलाफेंक, मुर्गी झपट, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिलामंत्री योगेश चंद ने किया। अंडर-14 वर्ग 60 मीटर दौड के बालिका वर्ग में गुजंन ने पहला व बालक वर्ग में विजय कुमार ने पहला स्थान हासिल किया। लंबी कूद में चांदनी व करन सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में करन सिंह व ललिता ने पहला स्थान हासिल किया। मुर्गा झपट प्रतियोगिता के 37 किलो भार में प्रियांशी व 40 किलो भार में कुसुमा ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्वाला प्रकाश,वीरेंद्र सिंह कन्याल,मनोज सौन,कृष्णा जोशी,सुमन डसील...