मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- हरसिद्धि ,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जागापाकड़ पंचायत के रामनगर टाली टोला में मुर्गा चोरी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के चार लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज में चल रहा है। घटना सोमवार की शाम की है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के राजेन्द्र पासवान ने हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में उसने आरोप लगाया है कि पैठान पट्टी टोला के नागेसर साह ने उसका मुर्गा चोरी कर मार दिया। इनके परिजनों ने मुर्गा चोरी का हल्ला किये। नागेसर मौका देख मुर्गा छोड़ फरार हो गया। इसका विरोध करने पर नागेसर नाजायज मजमा बनाकर लाठी फट्टा से लैस होकर आए और दरवाजे पर धावा बोल गुड़िया कुमारी, अंजली कुमारी ,नंदनी कुमारी व दुलारी कुमारी को मारपीट कर गंभीर रूप ...