जहानाबाद, फरवरी 14 -- फॉलोअप मेहंदिया, एक संवाददाता। जमुहारी निवासी कृष नंदन कुमार की संदेहास्पद मौत के बाद उसके पिता ने मेहंदिया थाने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराइ है, जिसमें गांव के ही पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिक्की में कृष्ण नन्दन के पिता मृत्युंजय पासवान ने कहा है कि हमारे ही गांव के आरोपी 11 फरवरी को मेरे लड़के कृष्णनंदन को मुर्गा खिलाने को लेकर बुलाने आए थे। जिसके बाद कृष्णनंदन उन्हीं के साथ गया था। रात्रि करीब ग्यारह बजे इनमें से एक लवकुश ने मेरी बेटी पूजा कुमारी को फोन किया कि कृष्णनंदन एक्सीडेंट कर गया है। जिसके बाद हम लोग खोजते हुए बगल के योगेश कुमार के मकान में गए तो देखा कि मेरा लड़का योगेश के मकान के ऊपर एक बने करकट के घर में गले में गमछा बांध के टंगा हुआ है। ऐसी स्थिति के बाद हम बेहोश हो गए। जब होश आया...