जमुई, अगस्त 21 -- झाझा । नगर संवाददाता मुर्गा खाने पर फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। लोगों ने आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सक के द्वारा उनका इलाज किया गया। घटना नगर के न्यू कॉलोनी के टाउन हॉल के सामने की है। मंगलवार को मुर्गा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। पीड़ितों में ओम प्रकाश उर्फ मुन्ना, पत्नी पूजा देवी, सास सीमा देवी और तीन वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी शामिल हैं। सभी को देर रात रेफरल अस्पताल लाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर मुन्ना बस स्टैंड से चिकन खरीद कर लाया था। लगभग 2:30 बजे परिवार ने खाना खाया और थोड़ी देर बाद सभी को गहरी नींद आ गई और सात घंटों तक किन्हीं को होश नहीं रहा। देर रात लगभग 10 बजे मोहल्ले के एक व्यक्ति अपना पंखा लेने उ...