पाकुड़, नवम्बर 16 -- महेशपुर। प्रखंड की आभुवा पंचायत के मुर्गाडांगा गांव के जामपाड़ा में शुक्रवार की रात को 10 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने लेने का मामला सामने आया है। इस चोरी की घटना से गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गया है। गांव के ही बबूधन मुर्मू, भय मुर्मू एवं अन्य ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर स्थानीय बिजली मिस्त्री को सूचना दिया। स्थानीय मिस्त्री ने घटना स्थल पहुंच कर देखा तो ट्रांसफार्मर का सारा सामान खोल कर चोरी कर लिया गया है। इसकी सूचना बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गई। वहीं इस संबंध में कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू ने बताया कि उक्त गांव में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस घटना को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ उचित कार्रवाई को लेकर थाने में आवेदन देने की बात कही है।

हिंदी ...