घाटशिला, नवम्बर 15 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। बिरसा जयंती सह 25वें झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को आदिवासी रिक्रेयशन वेलफेयर सोसायटी मुर्गाघुट्ट (नरवा पहाड़) की ओर 35वां फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 24 टीमें मैदान में उतरेंगी। उद्घाटन मैच कतार फाउंडेशन व जूनियर एफसी राजदोहा के बीच खेला जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बाबत कमेटी के अध्यक्ष लब मुर्मू ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना व श्रद्धांजलि के बाद फुटबॉल महाकुंभ की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास, यूसील जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधक एम के सिंह, प्रबंधक डी हासदा खास मेहमान होगे। इस दौरान विजेता टीम को खस्सी, ट्राफी व जर्सी सेट देकर सम्मानित किया जाएग...