कोडरमा, जनवरी 21 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्कमनाई में बुधवार को हाजी सूफ़ी अलीजान शाह वारसी का 50वां सालाना उर्स पूरे अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। उर्स के अवसर पर लगने वाले पारंपरिक मेले में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सव के रंग में रंग गया। चादरपोशी से पूर्व कुरानख्वानी की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने चादर के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया। उर्स कमेटी के सदस्य मो. गयासुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम जलसे का आयोजन किया जाएगा। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार सिंह, वाहिद अली खान, मो. गुफरान आलम, मो. हफीज खान सहित बड़ी संख्या में लोग उर्स को सफल बनाने में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...