हाजीपुर, जनवरी 21 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए छत के रास्ते घुसकर लाखों की चोरी कर लिया। अज्ञात चोरों ने सुरेश दास के बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपए नकद के साथ कीमती सोने, चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन, कीमती कंबल समेत लाखों रुपए मूल्य का सामान की चोरी कर लिया। घटना के संबंध में पीड़िता सुरेश दास की पत्नी कंचन देवी ने बताया कि उनके भैंसुर कृष्णा दास बीमार थे। जिनके इलाज को लेकर शनिवार को घर के सभी सदस्य कोलकाता चले गए थे। इसी दौरान मंगलवार को फोन के माध्यम से उन्हें घर में चोरी की सूचना मिली। बुधवार को जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो देखा कि घर के चार कमरों के दरवाजे टूटा हुआ था और सारा सामान घर में बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि कृ...