मुजफ्फरपुर, मई 19 -- बंदरा। मुरौल के राजस्व पदाधिकारी संजीव कुमार ठाकुर ने सोमवार को बंदरा सीओ का प्रभार लिया। 14 मई से सीओ अंकुर राय के छुट्टी पर चले जाने से विभागीय कार्यों का निष्पादन प्रभावित हो रहा था। इसको लेकर बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने डीएम को परेशानी से अवगत कराया था। सोमवार को समाहरणालय से निर्देश के बाद मुरौल राजस्व पदाधिकारी ने बंदरा सीओ का प्रभार लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार से तकनीकी व्यवस्था ठीक होने के बाद सभी कार्य सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...