मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुरौल केजीबीवि में छात्राओं से शौच साफ कराने के आरोप की जांच करने सोमवार को जिले से टीम पहुंची। वार्डेन से जवाब तलब किया गया है। जिले से संभाग प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों ने जांच की। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि नव नामांकित बच्ची के द्वारा सोने वाले कमरे में ही शौच कर दिया गया। इसे लेकर बच्चियों से पूछताछ की गई तो किसी ने नहीं स्वीकारा। इसके बाद बच्चियों को कहा गया कि तुमलोग में से ही किसी ने गंदगी की है। तुम्हीं लोग साफ करोगी। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि अगर कमरे में किसी ने गंदा किया भी तो स्वीपर को बुलाकर इसे साफ कराया जाता। वार्डेन से इसपर जवाब मांगा गया है और चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...