लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पूरकता आधारित मुरैना सोलर पार्क परियोजना में ऊर्जा भंडारण की चुनौतियों को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में चर्चा हुई। पावर कॉरपोरेशन कार्यालय में हुई बैठक में दोनों प्रदेशों के हितधारक मौजूद रहे। तय हुआ कि बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (बीईएसएस) को प्राथमिकता दी जाए। मुरैना सोलर पार्क देश का पहला ऊर्जा भंडारण पार्क होगा। योजना है कि सौर ऊर्जा का भंडार किया जाए ताकि शाम के बाद जब सौर ऊर्जा का उत्पादन न हो तब उस ऊर्जा का इस्तेमाल किया जा सके। पावर कॉरपोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड और एमपीपीएमसीएल के प्रतिनिधिमंडल शामिल थे। यूपी और एमपी के बीच इस मसले पर चर्चा हुई कि भंडार की गई ऊर्जा का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए ताकि ग्रिड स्थिर रहें। एमपी ...