पलामू, अक्टूबर 6 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुरुमातू गांव से 29 अगस्त 2022 को जबरन विस्थापित कर दिए गए 10 महादलित परिवारों के पुनर्वास के लिए रविवार को 10-10 डिसमिल जमीन का पट्टा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि, झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विशिष्ट अतिथि, पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम, विश्रामपुर के विधायक नरेश प्रसाद सिंह, उपायुक्त समीरा एस, उपविकास आयुक्त मो. जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीएम सुलोचना मीणा आदि के साथ पट्टा का वितरण किया। विस्थापन का दंश झेल रहे महादलित परिवारों को पांडू थाना के पास जमीन का पट‌्टा उपलब्ध कराया गया है। वित्त मंत्री ने जिला योजना मद से महादलितों को बंदोबस्त की गई जमीन की सफाई, पीसीसी पाथवे निर्माण, पेयजल और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने आदि का निर्देश ...