सराईकेला, दिसम्बर 17 -- राजनगर। राजनगर चाईबासा सड़क पर मुरुमडीह पुलिया जिओ पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें दो ट्रक आपस में टकरा गए जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। दूसरा ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राजनगर थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि टक्कर से ट्रक के केबिन में एक ड्राइवर फंस गया जिसे गैस कटर की मदद से ड्राइवर को निकला गया।। यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे की हैं। ड्राइवर की स्थिति नाजुक हैं जिसे इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया है दुर्घटना के बाद सड़क जाम हो गई है। खबर लिखे जाने तक दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग चुकी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...