रांची, जुलाई 3 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी स्टेशन पर बुधवार की शाम आरपीएफ ने ट्रेन 15027(संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस) से 10 किलो गांजा से भरी ट्रॉली बैग के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों युवक आजाद कुमार और अविनाश चौहान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे ओडिशा के संबलपुर से गांजा खरीदकर गोरखपुर ले जा रहे थे। जब्त गांजा की कीमत एक लाख रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने गुरुवार को दोनों युवकों को राजकीय रेल थाना मुरी को सौंप दिया। इससे रेलवे सुरक्षा बल कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल मुरी ने बुधवार की शाम मुरी स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी संजीव कुमार कर रहे थे। जांच अभियान में पोस्ट के अवर निरीक्षक बसंत मल्लिक, सहाय...