रांची, जून 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। आरपीएफ मुरी ने ऑपरेशन सतर्क के तहत प्लेटफार्म नंबर एक पर दो लोगों को आठ बोतल शराब और 10 कैन बियर के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में बिहार के गया जिले के शेरघाटी निवासी गणेश प्रसाद और पटना के मोहित कुमार शामिल हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग नौ हजार है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे शराब बिहार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया। इस ऑपरेशन में आरपीएफ के अवर निरीक्षक रविशंकर, बसंत मल्लिक, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, दीपक ठाकुर, कुमार कौशल और केबी यादव शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...