रांची, अक्टूबर 9 -- सिल्ली, संवाददाता। मुरी आरपीएफ ने दो लापता नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित खोज निकाला है। ये दोनों नाबालिग चास, बोकारो की रहनेवाली हैं। आरपीएफ प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर लगभग 12:30 बजे यात्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, आद्रा से उन्हें सूचना मिली थी कि बोकारो से लापता नाबालिग लड़की का लोकेशन मुरी रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है। इसके बाद मुरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, दोनों नाबालिग लड़कियां प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक कैंटीन के पास बैठी मिलीं। शक होने पर पूछताछ के दौरान, उन्होंने अपना नाम बताया रुनझुन कुमारी (पिता सुजीत कुमार सोनी, सर्वोदय नगर, चास, उम्र 14 वर्ष), उर्वशी कुमारी (पिता बालमुकुंद पांडेय, कुंवर सिंह कॉलोनी, चास, बोकारो, उम्र 14 वर्ष), रुनझुन कुमारी ने बताया कि वह अपनी ...