रांची, मई 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माईकल 2 स्कूल परिसर में गुरुवार को समारोह आयोन किया गया। विद्यालय कि ओर से विद्यालय के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सफल सभी टॉपर बच्चों को पुष्प गुच्छ देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चे, अभिभावकगण और सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए सभी शिक्षकों एवं विद्धार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का ही फल है। साथ ही उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों को भी दिया। स्कूल प्रबंधक डॉ रूपेश कुमार ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई के साथ बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद दिए, जिसने स्कूल के प्रति भरोसा जताया। स्कूल प्र...