रांची, अप्रैल 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी के कोकोराना निवासी सह हिंडाल्को पावर प्लांट में कार्यरत हिंडाल्कोकर्मी प्रदीप वनवार की घर पर ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। परिजनों के अनुसार दिन के 11 बजे उनका पुत्र सिल्ली आर्चरी सेंटर से तीरंदाजी का अभ्यास कर घर लौटा। इसके बाद प्रदीप ने उससे पानी मांगा और कहा कि अब वह अपने कमरे में आराम करने जा रहे हैं। तुम भी अपने कमरे में आराम कर लो। कुछ देर बाद जब उनकी पत्नी कमरे में गई तो प्रदीप अचेत अवस्था में पड़े थे। परिजन उन्हें आनन-फानन में सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मुरी ओपी में यूडी केस दर्ज किया गया है। था...