रांची, दिसम्बर 10 -- मुरी, प्रतिनिधि। मुरी लांबी के एक लोको पायलट को मुरी-से हटिया एस्टैब्लिशमेंट ट्रांसफर पॉलिसी के विरुद्ध आउट ऑफ टर्न हटिया स्थानांतरित किए जाने के विरोध में मंगलवार को मुरी लांबी परिसर में रनिंग स्टाफ ने जोरदार धरना सह विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सीनियरिटी के आधार पर ट्रांसफर करो, रनिंग स्टाफ जिंदाबाद और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। रनिंग स्टाफ ने आरोप लगाया कि नियमों को दरकिनार कर पैरवी और आउट ऑफ टर्न आधार पर लोको पायलट का हटिया ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि कई कर्मचारी सात-आठ वर्षों से ट्रांसफर वेटिंग में हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 120-130 क्रू सदस्य उनसे ऊपर वेटिंग सूची में हैं, तो विशेष विचार सिर्फ एक ड्राइवर को ही क्यों दिया गया। स्टाफ का कहना था कि सभी का कार्य एक जैसा है, ऐसे में कि...