रांची, मई 31 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस से मुरी रेल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लाख रुपये के गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना शुक्रवार की रात Rs.8:15 बजे की है। पकड़ा गया युवक मनजीत सिंह 227 ए हरजिंदर नगर लाल बंगला, थाना रामादेवी जिला कानपुर यूपी का निवासी है। वह ट्रेन में जमशेदपुर से कानपुर जा रहा था, जहां नौबस्ता चौराहा निवासी बीरू शोकर को गांजा पहुंचाना था। अभियान में आरपीएफ प्रभारी संजीव कुमार के अतिरिक्त मुरी एसआई पवन कुमार एसआई बसंत मल्लिक, एसआई रविशंकर, एचसी कुमार कुशल, फ्लाइंग टीम रांची के एएसआई अनिल कुमार कांस्टेबल हेमंत और डीके जीतरवाल आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...