रांची, जुलाई 23 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी पुलिस ने भागकर शादी करने वाले नाबालिग प्रेमी युगल को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर बुधवार को मुरी ले आई। पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया, जबकि लड़के को बाल न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, मुरी थाना क्षेत्र के हरिजन कॉलोनी की एक नाबालिग लड़की पिछले शनिवार को अचानक लापता हो गई थी। परिजन उसे खोजने में लगे थे। जब लड़की को भगाने की आशंका हुई, तो परिवार ने रविवार को मुरी ओपी थाने में कांड संख्या 66/25 के तहत मामला दर्ज कराया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ओपी प्रभारी गगन कुमार ठाकुर व एसआई मनी भूषण पासवान की टीम वैशाली पहुंची और दोनों को बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि लड़का लड़की को लेने मुरी आया था और दोनों ने शादी भी कर ली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिं...