रांची, अगस्त 16 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी टुंगरी पार्क में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुरी टुंगरी दुर्गा पूजा समिति एवं स्वतंत्रता दिवस समारोह कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह समिति के संरक्षक सुदेश कुमार महतो ने टुंगरी शिखर पर स्थित 75 फीट ऊंचे पोल पर 21 फीट लंबा एवं 14 फीट चौड़ा तिरंगा फहराकर सलामी दी। उन्होंने कहा कि यह दिन आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करने का दिन है। ऊंचा लहराता तिरंगा सभी के लिए प्रेरणादायी है। झंडोत्तोलन की परंपरा और सांस्कृतिक कार्यक्रम: गूंज के संयोजक जयपाल सिंह ने बताया कि वर्ष 1968 से लगातार यह झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होता आ रहा है, जो सराहनीय परंपरा है। समार...