कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। संभलपुर से जम्मू तवी जा रही 18309 मुरी एक्सप्रेस के गार्ड के बगल के कूपे में किसी यात्री से अग्निशमन संयंत्र चालू हो गया। कूपे में धुआं भरने से यात्रियों को लगा कि आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कानपुर सेंट्रल पर रेलवे अफसरों ने चेक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर तीन पर समय पर पहुंची थी। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे स्टाफ ने कूपे में जांच की तो आग लगने की पुष्टि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...