कानपुर, अप्रैल 30 -- कानपुर। मुरी एक्सप्रेस के बी-4 कोच का ब्रेक असेंबली टूंडला में जाम हो गया, इससे कोच का एसी भी फेल हो गया। इसमें सवार 68 यात्रियों को बी-1, बी-2 और बी-3 में शिफ्ट किया गया। वहीं, जम्मूतवी, दिल्ली से बी-4 कोच में सवार यात्रियों ने गर्मी और उमस के बीच 231 किमी का सफर गैलरी में खड़े होकर पूरा किया। ट्रेन के कानपुर सेंट्रल पहुंचने पर इसमें नया कोच लगाया गया। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से प्रयागराज की ओर रवाना हो सकी। 18310 मुरी एक्सप्रेस जैसे ही बुधवार की सुबह 10:10 बजे टूंडला पहुंची तो टीएक्सआर की रिपोर्ट पर कोच चेक हुआ तो उसका धुरा जाम था। लाख प्रयास के बावजूद जब कोच ठीक न हुआ तो उसे वहीं पर काटकर यात्रियों को शिफ्ट कर ट्रेन को 12:26 बजे रवाना कर दिया। ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर 15:35 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पह...