प्रयागराज, नवम्बर 21 -- उत्तर मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने दो महत्वपूर्ण ट्रेनों मुरी एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस के नए ठहराव की मंजूरी दे दी है। अब फिरोजाबाद स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस और चोला स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस का नियमित ठहराव होगा। अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस (15483) अब चोला स्टेशन (जनपद बुलंदशहर) पर शाम 6.33 से 6.35 बजे तक रुकेगी। वापसी में दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस (15484) का यहां ठहराव सुबह 8.48 से 8.50 बजे तक होगा। यह ठहराव 23 नवंबर से प्रभावी होगा। वहीं टाटानगर-जम्मूतवी मुरी एक्सप्रेस (18101) 22 नवंबर से फिरोजाबाद स्टेशन पर 4.20 से 4.22 बजे तक रुकेगी। वापसी में जम्मूतवी-टाटानगर मुरी एक्सप्रेस (18102) का ठहराव 23 नवंबर से शुरू होगा, जिसका समय सुबह 10.28 से 10.30 बजे निर्धार...