कानपुर, जनवरी 15 -- झींझक, संवाददाता।मुरी एक्सप्रेस से आ रहे युवक का बैग ट्रेन में छूट गया। रेलवे कंट्रोल को सूचना देते हुए बताया कि भारतीय व कनाडा की करेंसी होने की सूचना पर आरपीएफ ने ट्रेन को झींझक स्टेशन पर रोक बैग को खोज निकाला। अमृतसर निवासी विशाल मिश्र कनाडा में नौकरी करते हैं। अमृतसर से इटावा की टिकट पर वह अपनी ससुराल लखना जा रहा था। 18102 जम्मू तवी मुरी एक्सप्रेस ट्रेन पर कोच संख्या 70 बर्थ-ई 4 सीट नं०-37 पर इटावा उतरते समय बैग भूल गये। उसके साथ मां सुतलेश मिश्रा, पिता सुभाष चन्द्र सहित परिवार के साथ था। बैग छूट जाने पर उसने रेलवे की मदद से कन्ट्रोल को सूचना देकर बताया कि बैग में इंडियन करेंसी साढ़े छह लाख, कनाडा करेंसी पन्दह हजार बाइस, एटीएम, डेबिट कार्ड, सहित 17 कार्ड, एक लैपटॉप, चार्जर, गूगल फोन, एमआई फोन, स्मार्ट वाच, दो ईयर बड...