रांची, नवम्बर 29 -- सिल्ली। प्रतिनिधि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी 37 वर्षीय विपत तारण महतो पश्चिम बंगाल निवासी की मुरी स्टेशन और इलू स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह शुक्रवार की शाम सात बजे से रेलवे लाइन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। घटना शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को मुरी लाया गया, जहां मेडिकल टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी पर मौजूद अन्य कर्मचारी ने दुर्घटना की सूचना इलू स्टेशन को दी। इसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...