जामताड़ा, दिसम्बर 18 -- मुरीडीह सालबगान में 06 जनवरी को दिशोम सोहराय सम्मेलन का आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत मुरीडीह सालबगान में आगामी 06 जनवरी को ढ़ारवाक् जुमित् सांवता बैनर तले दिशोम सोहराय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को सालबगान में दिशोम सोहराय सम्मेलन की तैयारी को लेकर नकुल सोरेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, अतिथियों के स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पारंपरिक नृत्य-संगीत और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने सम्मेलन की सफलता के लिए सामूहिक रूप से अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लिया। मौके पर आयोजकों ने बताया कि दिशोम सोहराय सम्मेलन आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। ...