छपरा, जुलाई 29 -- परसा/गरखा,एक संवाददाता। नगर पंचायत पोझी परसा स्थित सोनपुर अनुमंडलीय आई.टी.आई का निरीक्षण श्रम संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री सह गड़खा विधायक सुरेंद्र राम ने मंगलवार को किया। उन्होंने वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों से भी मुलाकात की और पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण की कड़ी में परसा के साथ टैग मुरा गड़खा सरकारी आई टी आई का भी निरिक्षण किया। ट्रेनर अनुदेशक से गड़खा आई टी आई मे पढ़ रहे बच्चों के संबंध म्ंभी जानकारी ली। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय बैच का नामांकन का कार्य अगस्त से लेकर सितम्बर तक होगा। उन्होंने बताया कि गरखा आई टी आई मुरा मे प्रस्तावित है जिसकी बहुत जल्द निविदा प्रक्रिया एवं आई टी आई के निर्माण से सम्बंधित प्रक्रिया लंबित है जो बहुत जल्द पूरा होगी और निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस दौर...