बक्सर, मई 19 -- एक फरार लूटपाट कर भाग रहे चार आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले, एक को रोहतास से किया गया गिरफ्तार लूटकांड में बक्सर,रोहतास और भोजपुर जिले के आरोपित शामिल है मुरार के बसंतपुर के समीप कट्टा भिड़ा वीडियोग्राफर व अन्य को लूटा 01 लूटा गया वीडियो कैमरा बरामद हुआ 03 स्मार्टफोन पुलिस ने किया जब्त किया फोटो संख्या-17, कैप्सन-सोमवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बरामद लूट के सामान के बारे में जानकारी देते डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मुरार थाना क्षेत्र के बसंतपुर चिमनी के समीप रविवार की देर रात एक वीडियोग्राफर और हलवाई को लूट कर फरार हुये एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बाइक सवार छह आरोपितों में चार को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पांचवें आरोपित क...