रामगढ़, दिसम्बर 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति उपार्जन क्रय केंद्र मुरामकलां पैक्स लिमिटेड रामगढ़ को 2025 -26 में चयन नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। रामगढ़ उपायुक्त ने किसानों की समस्या को संज्ञान मे लेते हुए तुरंत डीडीसी के पास फॉरवर्ड किए। विभाग के तरफ से सकारात्मक आश्वासन मिली है। ग्रामीणों ने कहा कि इस पैक्स में 2013 से अभी तक धान अधिप्रप्ति का कार्य करते आ रहे हैं। जो कि जिला सहकारिता पदाधिकारी हजारीबाग द्वारा मुरामकला पैक्स जिला रामगढ़ को 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र के लिए चयन कर जिला आपूर्ति विभाग रामगढ़ को भेजा गया। लेकिन विभाग के द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024 -25 अंतर्गत किसानों से अधिगृहित किए गए धान के विरुद्ध पक्ष गोदाम में धान की उपलब्धता हेतु निर्देश था। लेकिन ...