पाकुड़, दिसम्बर 14 -- मुरारोई ने पाकुड़िया को 43 रनों से हराया हिरणपुर, एक संवाददाता। बाजार स्थित जबरदाहा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को जेएमएम झारखंड चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला मुरारोई और पाकुड़िया टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मुरारोई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकुड़िया को 43 रनों से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुरारोई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से नदीम मलिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 21 गेंदों में 68 रन बनाए। जिसमें कई चौके और छक्के शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकुड़िया की टीम ने भरपूर प्रयास किया। लेकिन मुरारोई के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई...