पाकुड़, दिसम्बर 23 -- मुरारोई को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची गोड्डा की टीम - अमित मंडल बने मैन ऑफ द मैच... हिरणपुर, एक संवाददाता। स्थानीय फुटबॉल मैदान में आयोजित जेएमएम चैंपियन ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोमवार को गोड्डा की टीम ने मुरारोई को 5 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुरारोई की टीम गोड्डा के सटीक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और 15.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 140 रन ही बना पाई। मुरारोई की ओर से बल्लेबाज अब्बूजान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोड्डा की टीम ने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गोड्डा की...