कानपुर, जुलाई 20 -- मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल में दवा लेने से मना करने पर मेडिकल स्टोर के दलाल ने फार्मासिस्ट को पीट दिया। इतना ही नहीं आरोपित दलाल ने फार्मासिस्ट का पर्चा फाड़ दिया। पीड़ित ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपित के उनके हाथ में नाखून से नोंचा और दांत से काट लिया। जिसके बाद फार्मासिस्ट ने साथियों के बुलाकर आरोपित दलाल को पकड़ा और सीएमएस के पास ले गए। साथ ही स्वरुप नगर पुलिस को सूचना देकर आरोपित को पुलिस के हवाले किया। जरौली निवासी शैलेंद्र कुमार मुराली लाल चेस्ट हास्पिटल में फार्मासिस्ट है। उन्होंने बताया कि थाइराइड की बीमारी से ग्रसित होने के कारण शनिवार सुबह वह ब्लड टेस्ट कराने के लिए कार्डियोलॉजी गए थे। जहां से लौटते वक्त मुरारी लाल चेस्ट हास्पिटल के गेट के पास स्थित मेडिकल स्टोर का दलाल उनके हाथ में दवा का पर्चा ...