टिहरी, नवम्बर 14 -- टिहरी जनपद के लिए अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेता प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के भेलूंता गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल को टिहरी जनपद के कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाने पर कांग्रेसियों में उत्साह है। कांग्रेसियों का कहना है खंडवाल के नेतृत्व में जनपद में कांग्रेस बेहतर कार्य करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा परिणाम देगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन अभियान कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति का प्रीतम सिंह व चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत को बनाने के साथ ही टिहरी जनपद में मुरारी खंडवाल को कमान सौंपी गई है। निवर्तमान टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की पार्टी ने विगत 6 वर्षों से उन्हे यह महत्वप...