भागलपुर, अक्टूबर 14 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भुआलपुर नयाटोला के मुरारपुर स्थित रेलवे ट्रैक के समीप सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई। सूचना पर पहुंची नाथनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के हाथ पर गोदना बना हुआ है जिसमें राजेंद्र राय लिखा है। वहीं। पुलिसिया जांच में पैर कटने का निशान और एक हाथ टूटा हुआ पाया गया। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की ट्रेन के चपेट ने आने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...