सीवान, सितम्बर 8 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के मुरारपट्टी में रविवार को ज्ञान मार्ग लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। पूर्व शिक्षक रविन्द्र उपाध्याय, कन्या मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के एचएम राकेश कुमार सिंह और पत्रकार शशि भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक शिक्षाविद मौजूद थे। सभी ने देहात क्षेत्र में इतनी बढ़िया लाइब्रेरी खोले जाने पर सराहना की। 6-6 घंटे के अंतराल पर बच्चे यहां डिजिटल और मैन्युअल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। इस मौके पर लैब रघुनाथपुर के तकनीशियन सुनील कुमार, शिक्षिका शिल्पी सिंह, शिक्षक सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...