भागलपुर, जुलाई 15 -- मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. मुकेश कुमार को तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के सिंडिकेट सदस्य निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में शिक्षकों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रो. डॉ. नागेन्द्र तिवारी ने कहा कि मुरारका महाविद्यालय का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां अनेक आचार्य, मनीषी विद्वान शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के उन्नयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. प्रभाष कुमार ने कहा कि मुकेश जी शिक्षकों की समस्याओ से भलीभांति अवगत है, उसके निराकरण के लिए उचित कदम उठाएंगे। प्रभारी प्रचार्य डॉ. कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार ने अध्यात्म...