भागलपुर, फरवरी 2 -- मुरारका महाविद्यालय सुल्तानगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन महाविद्यालय में विशेषज्ञों द्वारा उत्तम स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अमरकांत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनीष राणा (गांधी फेलो फाउंडेशन) ने व्याख्यान में कहा कि जहां तक हो फास्ट फूड त्याग करें और दिन की शुरुआत सुबह-सुबह गर्म पानी पीकर करें। आज कई प्रकार की बीमारियां तेजी से फैल रही है और इसका मूल कारण हमारा खान-पान और रहन-सहन है। व्याख्यान में डॉ. नागेंद्र तिवारी, प्रो. राकेश, डॉ. अर्पित मित्रा, डॉ. कुमार प्रभाष आदि ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...