भागलपुर, फरवरी 23 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मुरारका कॉलेज के दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ हुआ। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) जवाहरलाल ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कुलपति ने कहा कि 70 वर्ष के दौरान हमने क्या किया, क्या कर रहे हैं आगे क्या करना है, स्थापना दिवस का यही मुख्य उद्देश्य है। कॉलेज संस्थापक रंगलाल मुरारका के योगदान की सराहना करते हुए उनके परिवार द्वारा कॉलेज के टॉपर बच्चों को सम्मानित करने की परंपरा की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होगी। कॉमर्स की पहला क्लास वह खुद लेंगे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर से एक फिल्म बन रही है। उसके लिए वीडियो क्लिप अवश्य दें ताकि कॉलेज का भी नाम ऊंचा हो सके। उन्होंने कॉ...