भागलपुर, दिसम्बर 25 -- एसएसवी कॉलेज कहलगांव के खेल मैदान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को सबौर कॉलेज सबौर और मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर सबौर कॉलेज सबौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 18.02 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.2 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुरारका कॉलेज के दीपक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका राहुल और अभय ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में पीतांबर तथा कॉमेंटेटर कृष्णा सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...