भागलपुर, अप्रैल 30 -- तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा मुरारका महाविद्यालय में कुल सात अतिथि शिक्षकों को विभिन्न विषयों में नियुक्त किया गया है। अपूर्व कुमार और सुमन कुमार भारती को गणित विभाग, रितु कुमारी को वनस्पति विभाग, नमिता कुमारी को इतिहास विभाग, सीमा कुमारी को दर्शनशास्त्र विभाग, दुर्गा कुमारी और कुमार चैतन्य प्रकाश को हिंदी विभाग दिया गया है। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार प्रभाष ने बताया हिंदी विभाग में कुमार चैतन्य प्रकाश और गणित विभाग में सुमन कुमार भारती ने महाविद्यालय में योगदान दे दिए हैं। प्राचार्य डॉ. अमरकांत सिंह ने कुलपति को धन्यवाद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...