भभुआ, अक्टूबर 28 -- अपने गांव पियां से चैनपुर के लोदीपुर स्थित पोते के ननिहाल में दिया अर्घ्य बहू के संतान जनने पर उसके मायके में छठ करने की मनौती की थी महिला (छठ) चैनपुर, एक संवाददाता। सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव की एक मुस्लिम महिला की मुराद पूरी होने पर उसने अपनी बहू के मायके लोदीपुर में छठ व्रत किया। घाट पर मिली पियां निवासी मोहम्मद गफ्फार की 65 वर्षीया पत्नी तेतरा बीवी ने बताया कि उसके बेटे मोहम्मद सेराजुद्दीन की शादी 18 साल पहले हुई थी। लेकिन, उसे औलाद नहीं हुई। वह दो साल पहले अपने समधियाना लोदीपुर आई थी। तब उसने मनौती की थी कि अगर उसकी बहू की औलाद हुई, तो वह यहीं के तालाब के घाट पर अर्घ्य देगी। तेतरा बीवी ने बताया कि उसकी बहू ने एक साल पहले पोते को जन्म दिया। उसकी ससुराल से मायके तक में खुशी मनाई गई। अब मनौती का भार उतारना था। ...