लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- शहर की गढ़ी रोड निवासी एक महिला को तीन ठगों ने झांसे में लेकर हजारों के गहने उतरवा लिए। ठगों ने महिला को मंदिर दिखाकर हर प्रकार की मनौती पूरी होने का झांसा दिया था। जेवर गायब होते ही महिला ने शोर शराबा किया। शक के आधार पर भीड़ ने तीन युवकों को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। हालांकि महिला ने पकड़े गए तीनों युवकों को पहचाने से इंकार कर दिया है। सोमवार की सुबह मोहल्ला रानी पदमावती कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह के घर पर तीन ठगों ने महिला को झांसे में लिया। जिस समय ठग घर पहुंचे उस समय राजपाल सिंह घर पर मौजूद नहीं थे। ठगों ने घर की महिला को एक पीतल के मंदिर को सोने का बताया कर मांगी गई हर मुराद पूरी होने की बात कही। इस पर महिला उनके झांसे में आ गई और घर में रखे सोने चांदी के जेवर लेकर आ गईं। पीड़िता के मुताबिक ठगों ने प्यासे होने ...