फतेहपुर, फरवरी 13 -- मुरादीपुर। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना के मुरादीपुर के पास ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे गोपालगंज पीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कानपुर के बर्रा निवासी अमित पांडेय बाइक से देर रात कानपुर से रिश्तेदारी में फतेहपुर आ रहे थे। मुरादीपुर के पास ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...